लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान चिनहट में प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना 10 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही एक अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं, बिजनौर में अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे 17 रो-हाउस भवनों को सील किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...