बिजनौर, जुलाई 11 -- बिजनौर। मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक की भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें वह मुजफ्फरनगर में सबक सिखाने के बाद बिजनौर में भी महापंचायत कर सबक सिखाने की धमकी दे रहा है। इस वीडियो को पूर्व जज मनोज कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर प्रशासन को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें युवक खुद को मुजफ्फरनगर निवासी बताते हुए कह रहा है कि उसने एक पक्ष का मुजफ्फरनगर में दिमाग ठीक किया है और अब बिजनौर में करेंगे। वह जल्द बिजनौर में एक बिरादरी की महापंचायत आयोजित करेंगे। बिजनौर प्रशासन अलर्ट पर रहे। भड़काऊ बयानबाजी से पुलिस में हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होने पर पूर्व जिला जज मनोज कुमार ने गंभीर चिंता जताते हुए इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। उन्होंने...