बिजनौर, अक्टूबर 7 -- बिजनौर। राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में मिलावटी कफ सीरप के सेवन से बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद शासन ने पूरे प्रदेश में निरोधात्मक अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को बिजनौर में औषधि निरीक्षक उमेश भारती ने तीन मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करते हुए कुल आठ कफ सीरप के नमूने संग्रहित किए। औषधि निरीक्षक उमेश भारती ने विजयलक्ष्मी मेडिकोज से ड्रिकोफ कफ सिरप, ब्रोकफ एलएस जूनियर कफ सिरप, ग्रोडल जूनियर कफ सिरप व फाइलान जूनियर कफ सिरप के नमूने लिए। इसके अलावा चौधरी फार्मेसी से रेक्सकॉफ डीएक्स व ब्रोंकोजेट एलएस जूनियर कफ सिरप तथा कमल मेडिकोज से ट्रोयोकॉफ कफ सिरप व रेक्सोजिन डीएक्स कफ सिरप के नमूने संग्रहित किए। औषधि निरीक्षक को यह कार्रवाई शासन से मिले निर्देशों के तहत करनी पड़ी, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि ...