बिजनौर, मई 24 -- रोडवेज की बसों में कंडक्टर (परिचालक) की सीट पर अब महिलाए दिखाई देंगी। मुरादाबाद रीजन से जिले के चारों डिपो को 38 महिला परिचालक मिली हैं। जो एक सप्ताह ट्रेनिंग लेने के बाद ज्वाइनिंग करेंगी। महिला परिचालकों के आने से डिपो में चली आ रही परिचालकों की कमी दूर होगी। जिले की रोडवेज बसों में अब जल्द ही बड़ी संख्या में महिला कंडक्टर यात्रियों के टिकट बनाती नजर आएंगी। मुरादाबाद रीजन में 228 महिला कंडक्टरों को मंडल के बस डिपो में आवंटित किया गया है। जिले के चारों डिपो को 38 महिला परिचालक मिले है। जिसमें बिजनौर डिपो को सात, नजीबाबाद नौ, धामपुर डिपो को 17 व चांदपुर डिपो को पांच महिला परिचालक मिली है। इनमें सबसे ज्यादा परिचालक धामपुर डिपो को दी गई है। नई नियुक्त महिला परिचालक बसों में जल्द यात्रियों के टिकट बनाते नजर आएंगी। इससे डिपो मे...