बिजनौर, अगस्त 9 -- लगातार बारिश और मालन नदी के उफान से बंद किया गया बिजनौर-मंडावर मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है। तीन दिन पूर्व जलस्तर बढ़ने के कारण मालन नदी पुल पर पानी का तेज बहाव आ गया था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन इस मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया था। अब नदी के जलस्तर में गिरावट आने के बाद मार्ग पर दोबार से आवागमन खोल दिया है, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली है। लगातार वर्षा के चलते मालन नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया था कि पुल पर पानी आ गया था। पुल पर तेज बहाव के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए प्रशासन ने तत्काल बिजनौर से मंडावर को जोड़ने वाले इस अहम मार्ग को बंद कर दिया था। उस दौरान मंडावर से आने-जाने वाले वाहन चालकों को किरतपुर मार्ग से होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा था। प्रशासन ने वाहनों का आवागमन रोकने के लिए एक ...