बिजनौर, अप्रैल 29 -- रेहड़ी-पटरी वालों के व्यवसाय को नई उड़ान देने के उद्देश्य से बिजनौर नगर पालिका परिषद ने पीएम स्वनिधि के अंतर्गत केयोस्क/ स्टॉल का लाभार्थियों को आवंटन किया। बिजनौर नगर पालिका परिषद ने फूड हब बनाए जाने के लिए नेहरू स्टेडियम के बाहर स्टॉल रखवाए है। बोले बिजनौर में चार अप्रैल को 'फल ठेली विक्रेता मांगे स्थायी ठिकाना' शीर्षक से स्ट्रीट वेंडरों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इंदिरा सिंह ने सोमवार को पात्र लाभार्थियों को आवंटन पत्र वितरित किये। लाभार्थियों में आवंटन पत्र मिलने से गजब का उत्साह दिखाई दिया। बिजनौर नगर पालिका परिषद के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभागार में चेयरपर्सन इंदिरा सिंह की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में चेयरपर्सन...