बिजनौर, फरवरी 2 -- बिजनौर क्रिकेट लीग की टी-10 ट्रॉफी की भव्य लॉन्चिंग मुख्य अतिथि सीडीओ पूर्ण बोरा,जिला बार अध्यक्ष यशपाल सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष एसके बबली, सूर्यमणि रघुवंशी ने किया। बिजनौर क्रिकेट के इतिहास में आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर होने वाले बिजनौर क्रिकेट लीग टी-10 सात अप्रैल से सोलह अप्रैल तक वर्धमान डिग्री कॉलेज में डे-नाईट मैच होंगे, जिसकी ट्राफी और ड्रेस की लांचिंग सीडीओ पूर्ण बोरा ने मंडावर रोड स्थित हॉट एंड स्पाइसी रेस्टोरेंट में की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीओ ने बिजनौर के उभरते खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। ट्रॉफी लॉन्चिंग के बाद सभी क्रिकेट खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ शहर में रोड शो किया। इस अवसर पर बिजनौर क्रिकेट लीग के डायरेक्टर नदीम अहमद, शाकिब, रईस, सादात, नबी ने सीडीओ को प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। लांच...