बिजनौर, जुलाई 29 -- अलीपुरा निवासी 45 वर्षीय नजाकत ने अपनी पत्नी का सोते समय चाकू से गला काट दिया और मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार नजाकत ने रात के समय लगभग एक बजे कमरे में सो रही पत्नी साहिबा का चाकू से गला काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। नजाकत घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि नजाकत ने 10 दिन पूर्व अपनी पत्नी साहिबा को तलाक दे दिया था और पहाड़ पर काम करने गया था। दो दिन पहले वह वापस आया था। आरोप है कि नजाकत घर में अक्सर क्लेश करता था। ...