बिजनौर, मई 31 -- धामपुर। गांव पुराना धामपुर में एचटी लाइन का तार टूटने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि आसपास खेल रहे बच्चे इसकी चपेट में नहीं आए। हादसे में एक गोवंश घायल हो गया। घटना से बिजली अफसरों में हड़कंप मच गया। आरोप है कि जर्जर एचटी लाइन ग्रामीणों के लिए हादसे का सबब बनी हुई है। शनिवार सुबह गांव पुराना धामपुर में बिजली आपूर्ति होने के दौरान एचटी लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। इस दौरान कुछ दूरी पर खेल रहे बच्चों में अफरातफरी मच गई। तार की चपेट में आने से एक गोवंश घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद एचटी लाइन की सप्लाई को बंद किया गया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। आरोप है कि एचटी लाइन के तार टूटने की वजह से गांव में पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, एक्सईएन का कहना है कि टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। ग्रामीण...