बिजनौर, दिसम्बर 5 -- बादीगढ़- कल्लूवाला मार्ग पर रामपुर कला के नज़दीक गुरूवार की रात हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा बाइक से नीलगाय से टकराने के कारण हुआ। घायलों मे दो की हालत नाजुक बनी हुई हैं। गाँव हर्रायवाला निवासी विशेष कुमार पुत्र अनिल कुमार गुरूवार की देर रात अपने साथी अंकित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी हर्रायवाला व विशाल पुत्र बेगराज निवासी पायदांपुर, थाना कांठ जनपद मुरादाबाद के साथ बाइक से गाँव जस्सुजोत (नारायणवाला) निवासी अपने मामा नरेश कुमार के घर जा रहा था। बादीगढ़- कल्लूवाला मार्ग के बीच रामपुर कला के नज़दीक अचानक वन क्षेत्र से निकलकर नीलगाय का झुंड सड़क पर आ गया। नीलगाय के झुंड से बाइक टकराने के कारण बाइक सवार तीनो युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना घायल के परिजनो...