बिजनौर, जून 22 -- शेरकोट। हाईवे पर एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार चालक सहित भाई-बहन घायल हो गए। घायलों को प्राइवेट चिकित्सक के पास भेजा गया है। गाजियाबाद निवासी शौर्य, मोनू और सानिध्य अपने नाना देवदत्त शर्मा के घर कार से घोसियावाला गांव जा रहे थे। उनकी कार हाईवे स्थित चुंगी नंबर पांच के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और हाईवे किनारे पलट गई जिससे कार सवार भाई बहनों में चीख पुकार मच गई। कार सवार भाई बहन घायल हो गए। कार शौर्य चला रहा था। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी चिकित्सक के पास भेजा। उधर, दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक सहित मौके से भाग निकला। पुलिस...