बिजनौर, मई 8 -- नहटौर। फुलसंदा में कार और बाइक की टक्कर होने से बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही, गंभीर घायल की उपचार के लिए बिजनौर जाते समय मौत हो गई। बृहस्पतिवार को प्रातः साढ़े आठ बजे ग्राम महमूदपुर कामिल उर्फ नवादा निवासी सईद अहमद 45 वर्ष पुत्र शफीक अहमद जो राजमिस्त्री का काम करता है। अपनी बाइक पर नूरशाह 60 वर्ष पुत्र वजीर शाह तथा नूर आलम 35 वर्ष मौ.इकबाल को बिठाकर कोतवाली देहात के ग्राम स्यालू नंगला में काम पर जा रहे थे। जब वह कोतवाली रोड स्थित ग्राम फुलसंदा पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें तीनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सईद ओर नूरशाह की मौके पर ही मौत हो गयी। नूरआलम को गंभीर अवस्था मे बिजनौर ले जाया गया। रास्ते मे उसने दम तोड़ दि...