आगरा, अक्टूबर 1 -- शारदा यूनिवर्सिटी आगरा के शारदा स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज की ओर से कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। स्टार्ट-अप सेंटर के साथ मिलकर आइडिया एक्ससेलरेट बिजनेस प्लान कॉन्टेस्ट में विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को नए विचारों और उद्यमशीलता के लिए प्रोत्साहित किया गया। छात्रों ने अपने रचनात्मक और व्यावहारिक बिजनेस प्लान पेश किए। मुख्य अतिथि अमित कुमार मोरियानी और कुलपति प्रो. जयंती रंजन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीन प्रो. साकेत जेसवानी ने बताया कॉन्टेस्ट में 198 छात्रों की 78 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें 67 समूह, 11 व्यक्तिगत रूम से शामिल हुए। पहला पुरस्कार टीम ट्रायो हसल की खुशी, भाव्या, ऋषिता ने जीता। दूसरा इनिशियल ई-स्पोर्ट्स से आयुष, आशी और तीसरा स्मार्ट केयर कियोस...