गोरखपुर, जनवरी 31 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। अल्प और मध्यम आय वर्ग के लोगों के मांगलिक कार्यक्रमों को उनके बजट के अनुरूप शानदार बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर वार्ड 22 तुलसीराम पश्चिमी के जंगल तुलसीराम बिछिया में नव निर्मित कल्याण मंडपम बन कर तैयार है। इस कल्याण मंडपम के संचालन के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने निजी फर्म चयन करने के लिए ई-टेंडर जारी किया है। 16 फरवरी टेंडर भरने की अंतिम तिथि है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन साल पहले कल्याण मंडपम(कन्वेंशन सेंटर) का विजन दिया था। अब तक मानबेला का कल्याण मंडपम लोकार्पित एवं नकहा नम्बर 02, बशारतपुर और माधवनगर मोहरीपुर में निर्माणाधीन है। वार्ड 07 महादेव झारखण्डी टुकड़ा नम्बर-02 के महादेव झारखण्डी टुकड़ा नवंबर-03 में और वार्ड 02 बाबा राघव दास के सेमरा में कनवेन्शन सेन्टर के ...