नई दिल्ली, फरवरी 13 -- बिग बॉस 18 का खिताब करण वीर मेहरा ने अपने नाम किया है। करण शो में अपने गेम के साथ-साथ कंटेस्टेंट चुम दरांग संग लिंकअप की खबरों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। शो के बाद भी उनके रिश्ते में होने की बात चर्चा में है। ऐसे में अब हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या दोनों एक साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे। ऐसे में अब चुम ने अपना वैलेंटाइन डे का प्लान रिवील कर दिया है। आइए जानते हैं चुम ने क्या कहा?चुम दरांग ने बताया अपना वैलेंटाइन प्लान चुम दरांग हाल ही में स्पॉट हुईं। ऐसे में पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। पैपराजी ने चुम से वैलेंटाइन डे के बारे में सवाल किया। पैपराजी चुम से पूछते हैं कि कल वैलेंटाइन डे है प्लान क्या है आपका? इस पर चुम कहती हैं, 'प्लान तो है, लेकिन सब नहीं स...