फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बारिश ने बिजली की आपूर्ति बिगाड़ कर रख दी। शहर से दहात तक बिजली को लेकर संकट रहा। कहंीं तार टूटे तो कहीं केबिल बक्सा जल गया। कमालगंज, जसमई के उपकेंद्र भी ब्रेकडाउन में रहे। भोलेपुर ग्रामीण उपकेंद्र के एक फीडर की मशीन में फाल्टआया जिसे ठीक करने का काम चला।मिल्क डेयरी फीडर ने सबसे ज्यादा शहर के एक बड़े हिस्से के उपभोक्ताओं को परेशान किया। जेई ने बताया कि तार टूटने के कारण आपूर्ति बाधित हुयी। काम कराया गया।इसके चलते डिवीजन उपकेंद्र भी बंद हुआ। ऐसे में दोनों उपकेंद्रों के उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशान होना पड़ा। शाम छह बजे के बाद बिजली की आपूर्ति मिल्क डेयरी की ठीक से चली। कमालगज के उपकेंद्र की लाइन ब्रेकडाउन में आ गयी। केबिल बक्सा जल गया। जसमई की लाइन में फाल्ट आया। इससे शहर के एक हिस्से में...