रुद्रपुर, जुलाई 1 -- खटीमा। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर बिगराबाग आंगनबाड़ी केंद्र में चिकित्सा शिविर आयोजित कर बच्चों की निःशुल्क स्वास्थ्य और हीमोग्लोबिन की जांच की गई। डॉ. शैलजा पांडेय ने अभिभावकों को साफ सफाई की जानकारी दी। उन्होंने मानसून के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया। डेंगू, चिकनगुनिया, हैजा, टायफॉयड जैसी बीमारियों से बचने के लिए साफ सफाई, स्वच्छ भोजन, साफ पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी। यहां फार्मासिस्ट अनीता, मनोरमा, कमला देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...