बहराइच, सितम्बर 26 -- देवी मां के मंदिरों में पुरोहितों के मंत्रोच्चार, सामूहिक दुर्गा स्त्रोत के चल रहे आयोजन, कन्या भोज, जगराते से आध्यात्मिक रसधार में डूबे श्रद्धालु बहराइच, संवाददाता। जगत जननी मां अम्बे की पूजा के महोत्सव शारदीय नवरात्र में आध्यात्मिक अनुष्ठान आधे पायदान पर पहुंचा है। इसके साथ पंडालों, मंदिरों व घरों में विविध आयोजनों की श्रृंखला चल रही है। मां जगदम्बा की पूजा-अर्चना के महोत्सव में शुक्रवार को शक्ति के उपासकों ने जगत जननी मां अम्बे के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की आराधना कर मां को रिझाया। पांडालों में कन्या भोज का क्रम शुरू हो गया है। शहर के कानूनगोपुरा में श्री दुर्गा पूजा पांडाल में 28 सितम्बर को शाम प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर श्रद्धालुओं की पंजीयन शुरू हुई। यहां 30 सितम्बर को नौ देवियों के दर्शन को झांकी व डांडिया नृत्...