मुरादाबाद, अगस्त 31 -- माता वैष्णो देवी मंदिर कटरा और जम्मू के यात्रियों की दुश्वारी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लखनऊ की ओर से आने वाली प्रमुख ट्रेनों की टाइमिंग बिगड़ी हुई है। इस वजह से यात्री परेशान हैं। रविवार को बेगमपुरा एक्सप्रेस जम्मू से अंबाला के बीच कैंसिल रही। यह ट्रेन सुबह की 4:30 की जगह रात के 8:58 बजे चली। जबकि, साप्ताहिक कामाख्या एक्सप्रेस का संचालन रोक दिया है। काठगोदाम को जाने वाली गरीब रथ, 12356 अर्चना, 15652 लोहित एक्सप्रेस के अलावा हिमगिरी, सियालदह निरस्त रहीं। लखनऊ की ओर से आने वाली एनजेपी 8:28 की जगह 9:16 बजे यहां पहुंची। शहीद एक्सप्रेस एक घंटे, चंडीगढ़ एक्सप्रेस सवा घंटे और दुर्गियाना भी एक घंटे लेट रही। दैनिक यात्री राहुल यादव ओर कमल सैनी का कहना है कि जम्मू की यात्रा निरस्त करनी पड़ी है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनस...