अयोध्या, नवम्बर 11 -- अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में सब्जी और हरी मटर का थोक कारोबार करने वाले अंजनीपुरम कालोनी निवासी शैलेन्द्र अग्रहरि पुत्र स्व.पुरुषोत्तम ने अपने चालक तथा उसके मामा के खिलाफ बिक्री की रकम हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि प्रतिष्ठान से मॉल लेकर बस्ती गए उनके मालवाहक वाहन के चालज बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के परुआ सराय,भनौली निवासी नरेंद्र शर्मा ने उसी गाँव निवासी अपने मामा गंगाधर की मदद से बस्ती जिले के कारोबारी राधेश्याम यादव से डेयरी उत्पाद का तीन लाख 22 हजार 700 रुपया भुगतान ले लिया। फोनकर भुगतान पाने की सुचना देने के बावजूद वापस लौटने पर आनाकानी शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...