पटना, दिसम्बर 24 -- बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्थानांतरण के विरोध में लोगों ने मंगलवार को यहां पीएचसी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि 115 साल से प्रखंड मुख्यालय में पीएचसी स्थापित है। जिसको बिक्रम बाजार से पांच किमी दूर सीएचसी में शिफ्ट करने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहा है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है। मौके पर दीपक कुमार, गोपाल सिंह, सुदामा चौधरी,राकेश कुमार व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...