सासाराम, जून 1 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। शहर के धारुपुर गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने की घटना प्रकाश में आया है। घटना का खुलासा रविवार की सुबह शहर के करियवा बाल स्थित ललकी पुल के पास युवक का शव मिलने के बाद हुई। मृत युवक सुशील कुमार उर्फ भुअर धारुपुर निवासी रोहन यादव उर्फ रामेश्वर यादव का पुत्र बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही शव को देखने के लिए सैकड़ो लोगो की भीड़ ललकी पुल के पास जमा हो गयी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजी। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक सुशील कुमार खेतीबारी के साथ बालू बिक्री का काम करता था। उसकी दोस्ती हटिया निवासी गोलू यादव से हो गयी। गोलू यादव करियवा बाल पर खटाल चलाने के साथ बालू का कारोबार भी करता था। घटना से एक दिन पहले शनिवा...