गाज़ियाबाद, जनवरी 3 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में पहले से बेचे जा चुके फ्लैटों का दोबारा बैनामा कर एक महिला समेत दो लोगों से 84 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। इस घटना के संबंध में पीड़ितों ने नंदग्राम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कंपनी के दो साझेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजनगर एक्सटेंशन की स्टार रामेश्वरम सोसाइटी में रहने वाले पर्व मुदगल का कहना है कि उन्होंने जुलाई 2019 में स्टार रामेश्वरम सोसायटी स्थित फ्लैट स्टार रियलकन एमडी के साझेदार नितिन गुप्ता और गोल्डी गुप्ता से खरीदा था। इस फ्लैट के लिए उन्होंने लगभग 42 लाख रुपये का भुगतान किया और बैंक के माध्यम से होम लोन भी स्वीकृत कराया। रजिस्ट्री के बाद वह अपने परिवार के साथ इसी फ्लैट में रह रही हैं। ...