बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- बिंद से अपहृत नाबालिग छात्रा बरामद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हथियावां थाने की पुलिस ने नालंदा के बिंद में छापेमारी कर घर से फरार हुई नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि छात्रा मई माह में घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी और गायब हो गई थी। पिता द्वारा इस संबंध में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा किसके साथ गई थी, इसका खुलासा नहीं कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...