भदोही, नवम्बर 27 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बिन्द समाज विकास परिषद की बैठक गुरुवार की शाम को केंद्रीय कार्यालय में हुई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय बिंद भी मौजूद रहे। कहा कि इस साल भी अन्य वर्षों की तरह सामूहिक विवाह कराया जाएगा। सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 28 दिसंबर को गोपीगंज नगर में किया जाएगा। इसमें समाज के लोगों से भागीदारी का आह्वान किया गया। कहा कि कन्यादान एक महादान है इसमे तन मन, धन से सहयोग समाज के लोग करें। इस मौके पर शारदा प्रसाद बिंद, राज कुमार बिंद, देव राज बिंद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...