बिहारशरीफ, मई 3 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सदरपुर व जखौरा गांवों में बिजली विभाग की टीम ने विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की। इसमें सात लोगों को विद्युत मीटर के पहले बाईपास कर बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। अवैध तरीके से बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए लोगों पर एक लाख 65 हजार 30 रुपये का जुर्माना किया गया। कनीय विद्युत अभियंता कुमारी स्वेता सिन्हा ने बताया कि जखौर गांव की लक्ष्मी देवी पर 21 हजार 651 रुपये, कांति देवी पर 16 हजार 583 रुपये, बिलास केवट पर चार हजार 694 रुपये, सदरपुर गांव निवासी राजेंद्र दास पर 39 हजार 638 रुपये, सरोजा देवी पर 31 हजार 386 रुपये, रूदल रविदास पर 30 हजार 897 रुपये व जालो देवी पर 20 हजार 181 रुपये जुर्माना के साथ ही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी दल में मानवबल मुकेश कुमार अकेला, अरविंद प्रस...