बिहारशरीफ, जून 9 -- बिंद, निज संवाददाता। सरमेरा प्रखंड के सिंघौल, वृंदावन, मानचक, गोसनगर, बिंद प्रखंड के रामपुर, बरहोग व अन्य गांवों में सोमवार को लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के नेताओं ने जन संपर्क अभियान चलाया। अतिपिछड़ा जगाओ बिहार बचाओ यात्रा के तहत लोगों ने ग्रामीणों से मुलाकात कर बिहार को बचाने की अपील की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक से ग्रामीणों ने अपनी दुख और तकलीफ को साझा किया। कहा विकास के नाम पर सिर्फ गरीबों का शोषण हो रहा है। कागज पर ही विकास दिखाई जाती है। इस यात्रा में प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, जिलाध्यक्ष अरविंद धानुक, जिला सचिव श्रवण कुमार, सोनू कुमार व अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...