फतेहपुर, अगस्त 26 -- औंग। गंगा का जलस्तर सामान्य होने के बाद अब बाढ़ प्रभावित इलाकों का पानी उतरने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बिंदकी फारम से पानी उतरने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर दवा का छिड़काव शुरू करा दिया गया। वहीं एसडीएम व तहसीलदार ने महुआ घाटी के साथ ही खागल बाबा बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया। सोमवार को गंगा का जलस्तर सामान्य होने पर बिंदकी फारम से बाढ़ का पानी उतरने लगा है। जिसके चलते गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर दवा का छिड़काव कराया। वहीं अन्य स्थानों से पानी उतरने के बाद दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। वहीं एसडीएम प्रियंका अग्रवाल सहित तहसीलदार अचलेश सिंह ने कानपुर के सिकठिया स्थित खागल बाबा सहित महुआ घाटी में बने बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेकर ग्रामीणों को पानी उतरने के बाद दवा का छिड़काव न होने तक शिविर में ही शरण...