फतेहपुर, अप्रैल 16 -- फतेहपुर। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा एडिप योजना से दिव्यांगों वरिष्ठों को कृत्रिम अंग व वयोश्री के लिए नगर पालिका में शिविर लगाया गया। जहां पर दिव्यांगो, वरिष्ठों को निशुल्क उपकरण मुहैया कराने के लिए चयनित किया गया। साथ ही शिविर से दिव्यांगो के प्रमाण पत्र भी बनाए गए। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर द्वारा एडिप योजना के तहत दिव्यांगों, राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठो को निशुल्क उपकरण उलब्ध कराए जाने के लिए बिंदकी नगर पालिका में शिविर लगाया गया। जहां पर 95 दिव्यांगों, राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 90 वरिष्ठो को चिन्हित किया गया। साथ ही उक्त शिविर में 58 दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। बताया कि गुरूवार को नगर...