हाथरस, जुलाई 31 -- सहपऊ। क्षेत्र में बुधवार देर रात से हो रही बारिश से गांव खोंडा निवासी गजराज सिंह की दीवार एवं टिन शेड गिर गया। गजराज का परिवार टिनशेड में अपना गुजारा कर रहा था। पीड़ित की पत्न शुकंतला बताया कि रात हुई बारिश से पहले उनके मकान के पीछे की ओर बनी पोखर में पूरी साल पानी भरा रहने के कारण उनके मकान में पहले से ही सीलन थी। रात तो किसी तरह से गुजर गई। बृहस्पतिवार को सुबह जब वह घर में झाडू लगा रही थी कि अचानक दीवार गिर गई और उसके साथ टिन शेड में गिर पड़ी। उसने एवं उसके बच्चों ने किसी तरह से भाग कर अपनी अपने आप को बचाया। सुबह भी बारिश होने से और दीवार एवं टिन शेड गिरने से उनका पूरा साल के लिए रखा, गेंहू के ऊपर आये पानी से पोखर में बह गए। इसके साथ उसमें रखी सोने के चारपाई आदि भी टूट गई। उनका परिवार गरीब है और मेहनत-मजदूरी कर अपना ज...