अयोध्या, अगस्त 9 -- मयाबाजार संवाददाता के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से सौ घर के ग्रामीण विस्थापित होकर जिला प्रशासन द्वारा स्थापित शरणालय में पहुंच गये हैं। मदरहिया निवासी सोहनलाल ने बताया कि गुरुवार की रात मे पानी घरों तक पहुंच गया। जिससे मदरहिया के पांच दर्जन परिवारों को घर छोड़ना पड़ा। वहीं मांझाकिता अव्वल के कर्मपुर मे 13 घर नदी के कटान की आगोश मे समा गए। जिससे ग्रामीण घर छोड़ कर उपरहार की तरफ भाग रहें हैं। उपजिलाधिकारी सदर राम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक 100 घर के परिवारों को विस्थापित कर शरणस्थली मे रखा गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार तक यह संख्या अधिक हो सकती है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...