प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा और यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से जिले की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। बाढ़ की चपेट में आकर अब तक 48 ट्रांसफार्मर जलमग्न हो चुके हैं। वहीं 51 फीडर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई है। इससे शहर और ग्रामीण क्षेत्र के करीब 260 से ज्यादा मोहल्ले और गांव अंधेरे में डूब गए हैं। बिजली विभाग की आंकड़ों के मुताबिक शहर में कुल 9399 उपभोक्ता सीधे तौर पर प्रभावित है। ग्रामीण इलाकों में कई गांवों से बिजली आपूर्ति ठप हो चुकी है। सोमवार को अरैल और बेली उपकेंद्र से संबंधित ट्रांसफार्मर बाढ़ की चपेट में आ गए। इसके कारण वहां पर बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। शहर के गुल फरोज, केडब्ल्यू नाला, शंकरघाट, गंगा दर्शन, रसूलाबाद घाट, बेली कब्रिस्तान, सिंगला ओवरब्रिज समेत 14 और जगहों पर ट्रांसफार्मर ब...