बगहा, जून 30 -- योगापट्टी। बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए अंचल प्रशासनिक स्तर पर तैयारिया पूरी कर ली गई हैं।योगापट्टी प्रखण्ड के खुटवनिया जरलपुर,सिसवा मंगलपुर के दियवर्ती गांवों का अंचलाधिकारी नगमा तबस्सुम ने गंडक नदी के निचले स्तर के इलाकों का जयजा लिया। उन्होंने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर का जायजा के लिए तीन कर्मचारियों को तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...