महाराजगंज, मई 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शासन के कड़े निर्देश के बाद गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए इस बार पहले ही तैयारी शुरू हो गई है। सिंचाई विभाग खंड दो द्वारा तटबंधों की मरम्मत, कटाव निरोधक व ब्रिक सोलिंग आदि कार्य कराने में जुटा है। लेकिन करोड़ों खर्च करने के बाद भी बांध या तटबंध कितना दबाव झेल पाएंगे यह सवाल इस बार भी खड़े हो रहे हैं? टेंडर लेने के90 दिन के अंदर पूरा किया जाना है। 15 जून से मानसून शुरू हो जाएगा। लेकिन अभी कहीं 30 तो कहीं 60 फीसदी कार्य पूरा होने का दावा किया जा रहा है। समय से कार्य पूरा कराना विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। हालांकि नवागत डीएम ने कार्यभार संभालने के तीसरे दिन ही महाव नाला का औचक निरीक्षण कर यह संकेत दे दिया है कि बाढ़ बचाव व राहत कार्य में कागजों और आंकड़ों की बाजीगरी नहीं चलेगी। लापरवाही हुई तो जिम...