मऊ, जून 21 -- मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय माक ड्रिल 26 जून के आयोजन के पूर्व तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से संबंधित तहसील के अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्राम पंचायतों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। एडीएम ने निर्देशित किया कि एसडीएम अपने तहसील के अंतर्गत बैठक कर लें। जिसमें बाढ़ से प्रभावित होने वाले प्रथम ग्राम पंचायत से लेकर 10 ग्राम पंचायतों का चिन्हीकरण कर लें। जिसमें मुख्य रूप से संपर्क मार्ग, कृषि का कितना भाग प्रभावित होगा, इसका निश्चित रूप से अवलोकन कर लेंगे। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले समस्त कर्मचारियों का मोबाइल नंबर अवश्य अपडेट कर लें, जिससे समय-समय पर किसी भी कर्मचारी से संपर्क ...