किशनगंज, अगस्त 2 -- किशनगंज। संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी द्वारा किशनगंज जिला के समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण / जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं संभावित बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया एसडीआरएफ भवन की स्थिति, 07 मोटरबोट, लाइफ जैकेट्स की उपलब्धता तथा रिस्क्यू प्लान की समीक्षा की गई। एसडीआरएफ टीम को किसी भी आपात स्थिति के लिए सदैव सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण / आपातकालीन संचालन केन्द्र, किशनगंज का भौतिक निरीक्षण किया गया। इसमें 24गुणे7 शिफ्ट में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने तथा उनके लिए अल्पाहार व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। संच...