मुंगेर, अगस्त 31 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बरियारपुर में स्थिति एक बार फिर विकराल होती जा रही है। प्रखंड के लालजी टोला पूरी तरह जलमग्न हो गया है। अधिकांश घरों में पानी घुस गया है। गांव के लोग ग्रामीण सड़क पर रह रहे हैं। लालजी टोला के आलावा सीतारामपुर नजीरा, मुशहरी आदि गांव के घरों में पानी घुस गया है। कृष्णानगर पूरी तरह टापू बन गया है। इस गांव में गंगा का पानी फैल गया है। कृष्णानगर गांव के लोगों को छतों पर रहना पड़ रहा है। सड़कों पर भी पानी बह रहा है। लोगों को पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ रहा है। प्रखंड के फुलकिया, काला टोला, दीवानी टोला आदि गांव के ग्रामीण सड़क पर करीब दो फीट से अधिक पानी बहने लगा है। लोहापुल बांध के पास से भी पानी बहने लगा है। एकाशी गांव भी पूरी तरह बाढ़ से घिर गया है। एकाशी, कच...