मधेपुरा, जून 29 -- चौसा, निज संवाददाता। ब्लॉक सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। सीओ शशिकांत यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे। राजस्व, पीएचडी, मनरेगा, बाल विकास, पशुपालन विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की मौजूदगी में संभावित बाढ़ से निपटने पर वस्तिार से चर्चा हुई। बैठक में सीओ ने कहा कि संभावित बाढ़ से निपटने के लिए अंचल स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि फुलौत पूर्वी व फुलौत पश्चिमी, मोरसंडा, चिरौरी, पैना, लौआलगान पूर्वी व लौआलगान पश्चिमी तथा अरजपुर पश्चिमी और चौसा पश्चिमी तथा घोषई सहित बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों में लोगों के बीच आवागमन की सुविधा बनाए रखने ...