सीतामढ़ी, जून 14 -- सीतामढ़ी। मॉनसून पूर्व संभावित बाढ़ की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग की ओर से सुरक्षात्मक कार्य किए जा रहे है। इस क्रम में जिले के क्षेत्र में आठ स्थलों पर बागमती नदी के दाएं एवं बाएं तटबंधों पर बाढ़ सुरक्षा कार्य प्रारंभ किए गए है। जल संसाधन विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलिज में बताया गया है कि इसमें तिलकताजपुर (किमी 53.50), मधकौल (किमी 37.50), सौली (किमी 34.00), कंसर-चंदौली (किमी 40.550 से 41.630), खड़का दो धारा (चेन 46.20), सोनाखान-अख्ता (किमी 5.00 से 6.50) तथा बागमती दायां तटबंध पर किमी 51.50 पर 105 मीटर लंबाई में ब्रीच क्लोजर कार्य प्रमुख हैं। इन सभी स्थलों पर कटाव निरोधी, सुराक्षत्मक एवं तटबंध मजबूती से जुड़े कार्यों को मानक गुणवत्ता के अनुरूप निष्पादित किया गया है। बताया गया है कि कार्य...