अररिया, अक्टूबर 13 -- बथनाहा,एक संवाददाता बथनाहा पंचायत के भवानीपुर, (दिपौल) में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान 1200 बाढ़ प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। राहत वितरण कार्य की अगुवाई सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम , उपमुखिया प्रतिनिधि रौनक कामत और वार्ड सदस्य ने की। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। राहत सामग्री के रूप में चूरा, गुड़ आदि वस्तुएं वितरित की गईं। मुख्तार आलम ने कहा कि यह राहत कार्य विभाग की तरफ से प्रदान की गयी ताकि बाढ़ प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से सहायता मिल सके। हम सरकार से भी अपेक्षा करते हैं कि शीघ्र ही किसानों की फसल की क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और ...