बुलंदशहर, अगस्त 11 -- बिजनौर बैराज से लगातार छोड़ा जा रहा पानी से गंगा में आई बाढ़ ने 12 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाढ़ से नगर का रिहायसी भाग व खादर क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। पहाड़ी भागों में हो रही आफत की वर्षा का सीधा असर मैदानी भागों में गंगा में आई बाढ़ के रूप देखा जा सकता है। नगर के घाट व आसपास के रिहासी भाग के अलवा खादर क्षेत्र जल मग्न है, खादर क्षेत्र के अहार, मारगपुर, मुबारकपुर, सिरौरा, तोरई, बच्ची खेड़ा, शेरपुर, रुड बांगर, उदयपुर गांव की हजारों बीघा फसलों में बाढ़ का पानी बहने से किसानों को भारी क्षति होने की सम्भावना है। लोगों का मानना है कि 2013 के बाद सर्वाधिक बाढ़ आई है। नगर के मोहल्ला गंगा द्वारा में चार तथा कुंज घाट में कई परिवार के लोगों को बाढ़ के पानी में होकर निकलना पड़ रहा है। जाह्नवी प्लेटफार्म से बाल हनुमान मंदिर के ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.