अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- जहांगीरगंज। मंगलवार की शाम को धरना स्थल पर बाढ़ खंड अयोध्या के सहायक अभियंता अंशुल वर्मा और नायब तहसीलदार हुबलाल पहुंचे और धरना दे रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष और ग्रामीणों को बताया कि बंधे से नदी के बीच फ्लड जोन में आता है, जिस पर कोई काम एनजीटी के नियमों के अनुसार बाढ़ खंड द्वारा नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि आबादी बचाने के लिए एक परियोजना को अप्रैल में शासन को भेजा गया था, जो किसी कारण से मंजूर नहीं हो पाई। बीते तीन जुलाई को शासन को जिलाधिकारी ने पुन: भेजा है। धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों और कांग्रेस जिलाध्यक्ष से अपील की, लेकिन धरना प्रदर्शन समाप्त करने को राजी नहीं हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...