बाराबंकी, अगस्त 14 -- रामसनेहीघाट। सरयू नदी की बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही संभावित संक्रामक रोगों के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने राहत और बचाव के मोर्चे पर तत्परता दिखानी शुरू कर दी है। बुधवार को एसडीएम अनुराग सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंची और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। टीम ने मौके पर ही मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं और ग्रामीणों को बाढ़ के बाद फैलने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल कपिल सिंह भी टीम के साथ मौजूद रहे। एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रोजाना स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की महामारी फैलने से पहले ही रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि बाढ़ का सं...