बगहा, जून 30 -- वाल्मीकिनगर। एसएसबी 21 वीं वाहिनी ने बाढ़ पूर्व की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर एसएसबी गंडक बराज बी कंपनी के जवानों ने रविवार को त्रिवेणी संगम महाकालेश्वर मंदिर के निकट गंडक नदी में मॉक ड्रील किया। राफ्टिंग बोट और अन्य उपकरणों के द्वारा बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बचाव करने को लेकर अभ्यास किया गया। विदित हो कि वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चकदहवा, झंडू टोला, कान्ही टोला,बीन टोला आदि क्षेत्रों में गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने से प्रत्येक वर्ष बाढ़ आ जाती है। जिससे ग्रामीणों की जान माल का खतरा प्रत्येक वर्ष बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में राहत कार्य के लिए सशस्त्र सीमा बल के जवान पूरी तरह तत्पर रहते हैं। इसी उद्देश्य से आपदा प्रबंधन को लेकर बाढ़ पूर्व अभ्यास किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...