किशनगंज, अक्टूबर 9 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के पश्चिमी छोड़ पर बसे सिंघीमारी, लोहागढ़ा, दहीभात तथा पत्थरघट्टी आदि पंचायतों के दर्जनों गांव में रविवार को घुसा कनकई नदी के बाढ़ का पानी बुधवार तक निकल चुका है। लेकिन पानी निकलने के बाद हर तरफ बर्बादी और नुकसान दिखने लगा है। लोग नुकसान देखकर चिंतित हैं। किसी का घर तो किसी का खेत नदी में विलीन हो गया है। किसी की फसल बर्बाद हो गई है। बाढ़ की वजह से मोहम्मद नासिर,मोहम्मद आलम, तबेजुल हक, पैकार आलम,मोहम्मद गुनी, अंसार आलम, करीम, रहीम, सैफुद्दीन, रमीसा खातुन, साकीर, जब्बार हुसैन, सफीक, फरीद आदि करीब दर्जन भर परिवारों का घर नदी में समा चुका है। कटाव अनवरत जारी है। पलायन और विस्थापन बालुबारी की मजबूरी बन गई है। इस वर्ष पिछले दो माह के अंदर यह तीसरी बार हुआ है जब कटाव के का...