बलिया, अगस्त 5 -- बलिया, संवाददाता। बाढ़ के पानी में डूबकर सोमवार की सुबह दुकानदार की मौत हो गयी। घटना के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। खबर पाकर पहुंची बिहार पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हल्दी थाना क्षेत्र के जवहीं निवासी 21 वर्षीय गणेश शर्मा उर्फ बिट्टु गांव से सटे बिहार के बक्सर-कोइलवर बंधा पर किराना की दुकान चलाता था। बताया जाता है कि रोज की तरह सोमवार की तड़के वह घर से दुकान पर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में वह गंगा नदी के बाढ़ के पानी से होकर गुजर रहा था। पानी में डूबी सड़क से गुजरते समय वह तेज धारा के साथ बह गया। आसपास मौजूद कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद गांव-घर के लोगों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद डूबने के कुछ देर बाद युवक का शव बरामद हो सका। चूंकि घटनास्थल पड़ोसी र...