अररिया, जून 14 -- संभावित बाढ़ की तैयारियों के लिए डीएम ने दिये आवश्यक निर्देशे सिकटी। एक संवाददाता सिकटी के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ से निबटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा के क्रम में तटबंधों की सतत निगरानी, आवश्यकतानुसार मरम्मति कार्य अविलंब पूर्ण करने, सामान्यत: बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई के लिए स्थल को चिन्हित करने, संपूर्ति पोर्टल पर सूची को अद्यतन करने संबंधित कार्य, सभी सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार अन्य बाढ़ पूर्व तैयारी के संदर्भ में अन्य...