खगडि़या, सितम्बर 7 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयी बाढ़ की तेज धारा में ग्रामीण सड़कों को जर्जर बना दिया। सड़क की जर्जरता के कारण स्थानीय ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना प ड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों गंगा में आई बाढ़ की तेज धारा के कारण जीएन बांध के अंदर बसे लगभग 15 गांवों में गंगा के बाढ़ का पानी तबाही मचा दिया था। बाढ़ के आते ही लोगों के बीच समस्याएं बढ़ गई। इधर गंगा के पानी का तेज धारा के कारण ग्रामीण सड़क जगह जगह टूट कर बर्बाद हो चुका है। जलस्तर के कमी होने के बाद भी सड़क जर्जर की स्थिति देखने के लिए विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। खासकर गंगा में आई बाढ़ कि तबाही से प्रखंड के कुल्हड़िया, माधवपुर, कबेला, लगार, तेमथा करारी भरसो आदि पंचयतों की सड़क टूटकर बर्वाद हो चुकी है। सड़क की जर...