लखीमपुरखीरी, सितम्बर 7 -- शारदा नदी की बाढ़ ने बिजुआ ब्लाक के गांवों के लोगों की जिंदगी बेहाल कर दी है। मुख्य मार्गों से तो पानी घट गया है, लेकिन गांव के रास्ते और खेत अभी लबालब हैं। शारदा नदी के बढ़े पानी ने उनकी फसलों को डुबोते हुए गांव तक को पानी से घेर लिया है। एक सप्ताह बाद जैसे तैसे नदी के उफान और उसके पानी के काम हो जाने के बाद गांव का पानी तो कम हो गया। लेकिन फसलों में लंबे समय तक पानी भरे रहने के चलते रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली सब्जियों की खेती तो पूरी तरह प्रभावित ही हो गई है। वहीं गन्ना और धान की खेती भी जलमग्न होकर पूरी तरह प्रभावित हुई है। जिसको लेकर के इन क्षेत्र के किसानों पर बड़ी मुसीबत आन खड़ी है। ऐसे में रोजी-रोटी के जुगाड़ को लेकर शहर की ओर पलायन की स्थिति में आ गए हैं। बता दे की क्षेत्र की शारदा नदी में आई भीषण बाढ़ ...