गंगापार, सितम्बर 11 -- गंगा व टोंस नदी की बाढ़ से अब तक तटीय गांवों के लोगों को कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी लेने के लिए एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय के साथ कठौली, बलुहा, पकरी सेवार गंगा घाट स्वामी पगनानंद आश्रम गए। वहां मौजूद किसानों व आम लोगों से गंगा व टोंस नदी से अब तक हुए नुकसान के बारे में जानकारी लेते हुए मौके का जायजा लिया। बताया कि उनकी स्तर से गंगा व टोंस में आई बाढ़ के अलावा गत दिनों तेज बारिश से हुई डूबी फसलों का आकड़ा एकत्र कर जिलाधिकारी को भेजा जा चुका है। बताया कि लेखपालों को सजग रहने का निर्देश दे रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...